VIDEO: अर्शदीप सिंह ने तुरंत लिया विंडीज बल्लेबाज से बदला, फैंस को भाया युवा पेसर का ‘सॉलिड’ अंदाज

युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में काइल मेयर्स को आउट किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में वो काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Arshdeep Singh का देखने लायक सेलिब्रेशन
नई दिल्ली:

भारतीय टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 (WI vs IND 1st T20) में एक शानदार 68 रन की जीत दर्ज की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान ने 64 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने नाबाद 41 रन बनाते हुए भारत के लिए बड़ा टोटल सुनिश्चित किया. टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम कमजोर नजर आई. वो टॉप और मिडिल ऑर्डर पर लगातार विकेट गवांते रहे और आखिरी में हार स्वीकार की.

युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तारौबा में टीम को पहला ब्रेकथ्रू दिलाने का काम किया. उन्होंने काइल मेयर्स को एक शॉर्ट पिच गेंद डालकर अपना शिकार बनाया. मेयर्स ने गेंद को पूल शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के टॉप ऐज में लगकर मिड विकेट में खड़े भुवनेश्वर कुमार के हाथों में चली गई.

अर्शदीप ने इस विकेट का जोरदार तरीके से जश्न मनाया और क्रीज छोड़कर जा रहे मेयर्स को बाहें फैला कर आंखे दिखाई

Advertisement

देखिए विकेट मिलने पर अर्शदीप का ये जश्न

Advertisement

दरअसल उनकी इस प्रक्रिया का कारण पहली दो गेंद पर मेयर्स ने दो बाउंड्री मारी थी. जिसके बाद ट्विटर ने भी भारतीय गेंदबाज के इस आक्रामक अंदाज को सराहा.

Advertisement
Advertisement

अर्शदीप ने पिछले महिने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी काफी किफायती साबित हुए और चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले.

VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी

“तुम लंगोट में थे.. सम्मान करो”, Tendulkar के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई देना Labuschagne को पड़ा भारी 

सौरव गांगुली एक बार फिर करेंगे क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस खास मौके पर खेलते दिखेंगे ‘दादा' 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: चीन पर ट्रंप का 104% टैरिफ | Delhi: कार से मारी टक्कर | Mumbai: अंग्रेजी बोलने पर पीटा