कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी अमित नेगी हादसे के बाद जिंदा पाए गए लेकिन उनका बड़ा भाई सुमित नेगी लापता है. सुमित नेगी हादसे के समय बाज़ार में था और उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है. अमित नेगी ने बताया कि मंदिर के मलबे में दबने के बाद उन्होंने सोचा कि वे भी मारे गए होंगे, लेकिन वे बच गए.