IND vs ENG Lord's Test: "वह पूरे समय..." अनिल कुंबले ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Anil Kumble on Ravindra Jadeja: अनिल कुंबले का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा को खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Anil Kumble: अनिल कुंबले ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अनिल कुंबले का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा को बशीर के खिलाफ सिराज को स्ट्राइक देने की जगह खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था.
  • जडेजा के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत मैच में वापसी करने में काफी हद तक सफल रहा लेकिन उसे 22 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
  • इस मैच ने कुंबले को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की याद दिलाई, तेंदुलकर ने पीठ दर्द के बावजूद 136 रन की पारी खेली लेकिन टीम 12 रन से हार गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देने की जगह खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था. जडेजा के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत मैच में वापसी करने में काफी हद तक सफल रहा लेकिन उसे 22 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

'लॉर्ड्स ने दिलाई चेन्नई की याद'

कुंबले को इस मैच ने चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की याद दिला दी जिसमें सचिन तेंदुलकर ने पीठ दर्द के बावजूद 136 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक द्वारा जवागल श्रीनाथ का आउट होना सोमवार को सिराज के स्टंप्स की गिल्लियों को गिराने वाली गेंद के समान था.

चेन्नई में जनवरी 1999 में खेले गये उस टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा रहे कुंबले ने 'जियोहॉटस्टार' पर कहा,"मुझे इस मैच को देखकर चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया, जिसमें हम 12 रन से हार गये थे. (सिराज का आउट होना) कुछ वैसा ही था. टीम लक्ष्य से सिर्फ 22 रन दूर थी. जडेजा एक छोर पर बस खड़े रहे. मेरा मतलब है, वह भारत को जीत के इतने करीब लाने की योजना में सफल रहे लेकिन इंग्लैंड ने कोई ढिलाई नहीं बरती."

Advertisement

'जडेजा को उठाना चाहिए था जोखिम'

जडेजा ज्यादातर ओवर की चौथी या पांचवीं गेंद पर एक रन चुरा रहे थे, लेकिन कुंबले का मानना है कि उन्हें कम गति के गेंदबाजों के खिलाफ जोखिम उठाना चाहिए था. कुंबले ने कहा,"उन्हें उन गेंदबाजों का चयन करना चाहिये थे जिसके खिलाफ वह आक्रामक रूख अपना सकते थे. क्रिस वोक्स , जो रूट और बशीर ऐसे गेंदबाज थे. बशीर और रूट भले ही ऑफ स्पिनर है लेकिन उनकी गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी."

Advertisement

उन्होंने कहा,"अगर किसी को जोखिम उठाना था तो वह जडेजा ही थे जिन्हें ऐसा करना चाहिये था. उन्होंने बुमराह और सिराज के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने पास ज्यादा स्ट्राइक रखकर अच्छा काम किया लेकिन सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना जोखिम भरा था. उन्हें इसकी जगह खुद ही आक्रामक रुख अपनाना चाहिये थे."

Advertisement

कुंबले ने जडेजा की नाबाद 61 रन की जुझारू पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 170 रन पहुंचा कर लगभग चमत्कार कर दिया था.

Advertisement

कुंबले ने कहा,"वह पूरे समय बेहतरीन रहे. वह दिन के छठे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आ गये थे और आखिर तक नाबाद रहे. बुमराह और सिराज के साथ 82 पर 7 विकेट गिरने के बाद स्कोर को दोगुना करना अविश्वसनीय है." उन्होंने कहा,"उनकी बल्लेबाजी देखकर टीम के अन्य बल्लेबाज खुद के प्रदर्शन से निराश होंगे. भारत को दोनों पारियों में लगभग 65 अतिरिक्त रन देना भी भारी पड़ा. यह चर्चा का एक बड़ा विषय होगा." 

फील्डरों के चलते दवाब में आए सिराज

कुंबले ने कहा कि  जोफ्रा आर्चर की गेंद कंधे पर लगने से सिराज थोड़े असहज हो गये और उनका ध्यान थोड़ा भंग हो गया. उन्होंने कहा,"सिराज की गेंदबाजों पर हावी होने की कोई योजना नहीं थी लेकिन उनके आस-पास फील्डरों के जमावड़े से वह थोड़े दबाव में आ गये. मुझे लगा कि यह एक ऐतिहासिक जीत हासिल करने का शानदार मौका था."

कुंबले ने लॉर्ड्स टेस्ट को 'टेस्ट क्रिकेट का शानदार प्रचार' करार दिया. उन्होंने आगे कहा,"तीनों टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहे और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन अगर आप हर सत्र के प्रदर्शन को देखें तो यह बराबरी  मुकाबला रहा है."

Featured Video Of The Day
मरने से पहले पैंट पर कातिलों के नाम लिख गया दिलीप, Farrukhabad Police के 2 सिपाही नपे | UP News