AUS vs WI: आंद्रे रसेल ने मचाई खलबली, T20I में रदरफोर्ड के साथ मिलकर बना दिया World Record

Andre Russell Record in T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Andre Russell का धमाका, कांपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

Andre Russell Record in T20I: ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI 3rd T20I) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है. दरअसल, शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर रसेल ने 139 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए की, जो टी-20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (Highest partnership for the sixth wicket in T20I) है. शेरफेन रदरफोर्ड ने जहां 40 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं रसेल ने 29 गेंद पर 71 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. रसेल ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 4 गेंद में 21 रन बनाए. रसेल के साथ रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 40 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के कारनामें को देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरान है. 

जैम्पा के एक ओवर में कूटे 28 रन (6 0 4 6 6 6)

रसेल ने एडम जैम्पा (Andre Russell vs Australia 3rd T20, Adam Zampa) के एक ओवर में 28 रन बनाए. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में रसेल के सामने जैम्पा गेंदबाजी करने आए. रसेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, फिर दूसरी गेंद पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर चौका , इसके बाद चौथी गेंद, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर जैम्पा की खूब खबर ली. जैम्पा ने 4 ओवर में 65 रन दिए. रसेल और रदरफोर्ड ने मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा आपको बता दें कि रसेल टी-20 क्रिकेट में  8,000  ज्यादा रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

W W W W आईपीएल में खेल चुके इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद 4 विकेट, ऐसे किया करिश्मा, Video

Advertisement

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय XI में होगा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग ? ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement

Advertisement

रदरफोर्ड और रसेल की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए. एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट 79 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद रसेल ने धमाका किया और रदरफोर्ड के साथ मिलकर रिकॉर्डतोड़ 139 रन की साझेदारी की. जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हैरान कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act पर सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्या-क्या हुआ, याचिकाकर्ताओं ने बताया
Topics mentioned in this article