2026 का पहला सूरज सबसे पहले किरिबाती के किरीटीमाटी द्वीप पर निकला, जो नए साल का स्वागत करने वाला पहला देश है. किरिबाती पैसिफिक महासागर में स्थित एक द्वीप समूह है, जिसकी लंबाई 4000 किमी और आबादी करीब 1.16 लाख है. न्यूजीलैंड के चैथम द्वीप पर नए साल का स्वागत किरिबाती के बाद हुआ, जहां लगभग 600 लोग जश्न मनाते हैं.