'फ्लावर नहीं फायर है मैं', एलेक्स कैरी का तबाही वाला छक्का देख दुनिया सहमी, VIDEO

Alex Carey Amazing Shot: सोशल मीडिया पर एलेक्स कैरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह आकाश दीप के खिलाफ कवर में खूबसूरत तरीके से सिक्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलेक्स कैरी का जबर्दस्त शॉट

Alex Carey Amazing Shot: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से 'द गाबा' में खेला जा रहा है. जहां मेजबान टीम की तरफ से पहली पारी में  ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के बाद निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 88 गेंदों का सामना किया. इस बीच 79.55 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो खूबसूरत छक्के देखने को मिले. मैच के दौरान कैरी ने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. इन्हीं शॉट्स में से एक आकाश दीप के खिलाफ कवर के उपर से लगाया गया छक्का भी रहा. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

बात करें मैच के बारे में तो 'द गाबा' में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 117.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 445 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर पांचवें क्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे. उन्होंने 160 गेंदों का सामना करते हुए 95.00 की स्ट्राइक रेट से 152 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले. 

हेड के अलावा स्मिथ ने भी शतक जड़ा. पहली पारी में वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 190 गेंद में 12 चौके की मदद से 101 रन बनाने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैरी ने 88 गेंदों में 70 रन का योगदान दिया. 

Advertisement

टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 28 ओवरों में 76 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और आकाश दीप एवं नीतीश कुमार रेड्डी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज की हरकत से बीच मैदान में नाराज हुए रवींद्र जडेजा, VIDEO

Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article