Ahmed Shehzad vs Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की टीम (Pakistan) अपना पहला मैच 6 जून को खेलने वाली है. पाकिस्तान का पहला मैच यूएसए के साथ होगा. वहीं, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम अबतक केवल एक बार ही खिताब जीत सकी है. ऐसे में इस बार पाकिस्तान की टीम हर हाल में अच्छा करने की कोशिश करेगी. वहीं, पाकिस्तान टीम को लेकर अब पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad on Pakistan Team in T20 World Cup 2024) ने रिएक्ट किया है. शहजाद ने सीधे तौर पर पाकिस्तान की टीम को खुला चैलेंज दे दिया है. शहजाद ने कुछ ऐसी बातें की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, पाकिस्तानी चैनल के साथ बात करते हुए शहजाद ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को खुला चैलेंज दे दिया है.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK T20 WC: विराट कोहली vs बाबर आजम, किसमें कितना है दम, T20 World Cup में होगी असली किंग बनने की जंग
शहजाद का मानना है कि पाकिस्तान की वर्तमान टीम को काफी मौके मिले हैं लेकिन टीम का परफॉर्मेंस लगातार गिरता ही जा रहा है. शहजाद ने सीधे तौर पर कहा कि, बाबर आजम की इस पाकिस्तानी टीम ने पिछले 5 इंवमेंट खेले और उसमें जीत हासिल करने में नाकाम रही है. टीम के कप्तान सहीत खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए कई मौके मिले हैं. बाबर और रिजवान ने मिलकर हमें कुछ भी नहीं जीता सके हैं.यह एक बड़ी बात है.
शहजाद ने आगे कहा, "देखिए आप कहते हैं कि आप ही पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी हैं और आपसे बड़ा कोई नहीं है तो वर्ल्ड कप जीतवा कर दें. आपको 5 बड़े टूर्नामेंट मिले लेकिन कुछ भी हमें जीता कर नहीं दिया." बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इसके बाद 2022 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हरा दिया था.