ठाणे के स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के बाद एमआईएम की सहर शेख ने मुंब्रा को हरे रंग में रगने वाला बयान दिया था सहर शेख ने सफाई देते हुए कहा कि हरे रंग में रंगने का तात्पर्य उनकी पार्टी के झंडे से था, न कि साम्प्रदाय से सहर शेख के अनुसार अगर पार्टी का झंडा भगवा होता तो वह मुंब्रा को भगवा रंग में रंगने की बात करतीं