एबी डिविलियर्स का खुलासा, नहीं मिला दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने का ऑफर

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. खबर है कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड (South Africa cricket board) ने उन्हें फिर से टीम का कप्तान बनने का ऑफऱ दिया है, लेकिन अब उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात को नकार दिया है.

एबी डिविलियर्स का खुलासा, नहीं मिला दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने का ऑफर

कप्तान बनाए जाने वाले खबर को एबी डीविलियर्स ने गलत बताया

खास बातें

  • कप्तान बनाए जाने वाले खबर को एबी ने बकवास बताया
  • ट्विट कर इस बात की दी जानकारी
  • ट्वीट में लिखा, क्रिकेट बोर्ड से नहीं मिला है कोई ऑफऱ

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर एक बड़ी खबर आई थी कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड (South Africa cricket board) ने उन्हें फिर से टीम का कप्तान बनने का ऑफऱ दिया है, लेकिन अब उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात को नकार दिया है. एबी ने ट्वीट कर लिखा कि, जो रिपोर्ट मीडिया में चल रही है उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आज किस खबर पर विश्वास किया जाए यह कहना मुश्किल है, एबी ने अपने ट्वीट के जरिए फैन्स को किसी तरह की बात पर विश्वास करने के लिए नहीं कहा है.

बता दें कि एबी ने टीम में खुद के चयन को लेकर कहा है कि, वो दक्षिण अफ्रीकी टीम में तभी वापसी करेंगे जब वो पूरी तरह से फॉर्म में होंगे. साल 2018 में एबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर दिया था. लेकिन 2019 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का खराब परफॉर्मेंस रहा जिसके बाद ये बात सामने आई थी कि वर्ल्डकप से पहले एबी ने टीम में आने की इच्छा जताई थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके साथ-साथ टीम के नए कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने भी कहा कि एबी से टीम में वापसी को लेकर लगातार बात कर रहे हैं. एबी ने आगे टीम के चयन को लेकर कहा है कि, मै इस बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं.


VIDEO:  इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में साथ काम करने वाली करीना कपूर का बयान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता है कि मैं फॉर्म के साथ-साथ कितना फिट हूं, उसके बाद ही इस बारे में फैसला करूंगा. डिविलियर्स ने कहा कि मेरे लिए सबसे अहम है कि मैं खुद को इस टीम का हकदार समझू, एबी ने अपने बयान में कहा कि, "मैं काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और दूसरे लोगों के लिए भी अहम है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं.