'स्वेटर के निचे...', अंपायर कुमार धर्मसेना ने भारत के साथ की चीटिंग? आकाश चोपड़ा ने बताई पूरी बात

Aakash Chopra, India vs England: ओवल टेस्ट में अंपायरिंग विवाद पर आकाश चोपड़ा ने विस्तार से बातचीत करते हुए चीजों को समझाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओवल टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने विवादित फैसला दिया था.
  • धर्मसेना ने उंगलियों से इशारा करके दर्शाया कि बैट और बॉल के बीच संपर्क हुआ था, जिससे विपक्षी टीम को फायदा हुआ.
  • इंग्लिश टीम ने रिव्यू नहीं लिया, जिससे टीम इंडिया को संभावित लाभ से वंचित रहना पड़ा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra, India vs England: बहुप्रतीक्षित ओवल टेस्ट शुरू हो चुका है. मगर पहले दिन ही यहां से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने अंपायरिंग में जो हरकत की है. उससे हर कोई निराश है. दरअसल, ओवल टेस्ट के पहले दिन पारी का जब 13वां ओवर जोश टंग डाल रहे थे. उस दौरान उनके ओवर की दूसरी गेंद भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन के पैरों से जा टकराई. इसके बाद विपक्षी टीम को काफी जोरदार अंदाज में आउट का अपील करते हुए पाया गया. मगर धर्मसेना ने उस अपील को नकार दिया. जिसके बाद प्रबल संभावना बन रही थी कि इंग्लिश खिलाड़ी रिव्यू की तरफ आगे बढ़ेंगे. मगर इसी दौरान अंपायर से एक गलती हो गई. उन्होंने उंगलियों से इशारा करते हुए बताया कि बैट और बॉल के बीच संपर्क हुआ है. जिसके बाद विपक्षी टीम ने रिव्यू नहीं लिया.

अगर यहां इंग्लिश टीम रिव्यू लेती तो उनका एक रिव्यू खराब हो जाता. इससे भारतीय टीम को लाभ प्राप्त होता. मगर धर्मसेना के एक गलती से टीम इंडिया उस लाभ से वंचित रह गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है.

इसी उठापटक पर अब देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'स्वेटर पकड़ा हुआ है धर्मसेना ने और ऐसे ऐसे (इशारा करते हुए) कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement

आकाश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा इसका मतलब है बैट पर लगा हुआ है. अंपायर कहना चाह रहे हैं कि गेंद और बैट के बीच संपर्क हुआ है. इसलिए वह आउट नहीं दे रहे हैं. आकाश का मानना है कि अंपायर को ऐसी स्थिति में बिल्कुल शांत रहना चाहिए था. उन्हें 15 सेकेंड बाद अपना निर्णय सुनाना चाहिए था.

Advertisement

आकाश ने यह भी कहा कि जैसे ही धर्मसेना ने उंगलियों से इशारा किया. विपक्षी टीम को हिंट मिल गया. उन्हें लगा कि आवाज तो दो आई है. इसलिए उन्होंने रिव्यू का इस्तेमाल नहीं किया और वह अपना रिव्यू बचाने में कामयाब रहे.

Advertisement

हालांकि, आकाश चोपड़ा ने यह भी माना कि धर्मसेना की तरफ से ये गलती जानबूझकर नहीं बल्कि आदत से मजबूर होने की वजह से हुई है. उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी का आगा सलमान और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ चल रहा है पंगा? PCB ने तोड़ी चुप्पी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने फिर लगाया EC पर आरोप, Lok Sabha में जीते, विधानसभा में हार गए, मुझे 2014 से ही...
Topics mentioned in this article