'जैसे ही सचिन ने बैट उठाया, मैं जानता वो आउट होगा', Shoaib Akhtar ने बताई 1999 टेस्ट में तेंदुलकर को आउट करने की कहानी

शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि किस तरह से दर्शकों ने सचिन तेंदुलकर के आउट होने पर रिएक्ट किया था. जहां पाकिस्तानी टीम के लिए ये जश्न मनाने का मौका था, वहीं ईडन गार्डन पूरी तरह से शांत था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अख्तर ने सचिन को आउट करने का प्लान के बारे में बताया
नई दिल्ली:

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में साल 1999 में जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एंट्री ली तब पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) का स्कोर 185 रन के टोटल से सिर्फ 36 रन कम था. सदगोप्पन रमेश और राहुल द्रविड़ की संयम भरी साझेदारी की बदौलत भारत ने आने वाले तूफान को रोक रखा था. लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. ये वो लड़ाई थी जिसका दर्शक इंतजार कर रहे थे और इसके अंत में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक खतरनाक यॉर्कर गेंद से तेंदुलकर को मिडिल स्टंप आउट कर बाजी मार ली थी. सचिन तेंदुलकर गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके 23 साल बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उस गेंद को याद किया और बताया कैसे वसीम अकरम ने सचिन को आउट करने का प्लान तैयार किया था. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के लिए खचाखच भरा स्टेडियम, प्रैक्टिस के दौरान 'मैच जैसा माहौल', देखें Video

इसकी पिछली ही गेंद पर अख्तर ने द्रविड़ को ऐसी ही एक यॉर्कर गेंद से आउट किया था. लेकिन इसके बाद सचिन मैदान पर आए. अख्तर ने स्पोर्ट्स कीड़ा से एक बातचीत के दौरान बताया कि वसीम उनके पास आए और उन्हें रिवर्स स्विंग डाले की सलाह दी. 

Advertisement

अख्तर ने कहा, "जब सचिन स्ट्राइक लेने के लिए तैयार हो रहे थे तो वसीम अकरम ने मुझे रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करने की सलाह दी. उन्होंने मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गेंद पिचिंग के बाद स्टंप्स के अनुरूप हो. शुरुआत में मैं उन्हें आउट करने को लेकर काफी चिंतित था. लेकिन जब मैंने दौड़ना शुरू किया, तो मैं पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा था क्योंकि मैं अपना रन-अप पूरी तरह से ठीक करना चाहता था - चाहे वह मेरी छलांग हो या मेरा गेंदबाजी एक्शन."

Advertisement

उन्होंने कहा, "जिस पल सचिन ने अपना बल्ला उठाया, मुझे पता था कि वह आउट होने वाले  हैं. उनका बैकलिफ्ट वास्तव में ऊंचा था और मुझे पता था कि गेंद बहुत रिवर्स स्विंग कर रही थी. मैं परिणाम से हैरान नहीं था क्योंकि मैंने डिलीवरी की योजना बनाई थी."

Advertisement

अख्तर ने खुलासा किया कि किस तरह से दर्शकों ने रिएक्ट किया. जहां पाकिस्तानी टीम के लिए ये जश्न मनाने का मौका था, वहीं ईडन गार्डन पूरी तरह से शांत था. 

Advertisement

उन्होंने बताया, "सचिन के आउट होने के बाद स्टेडियम में एकदम से शांति छा गई थी." 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने बताया, कैसे मिलेगी जीत, 'कप्तान' पंत के लिए कही ऐसी बात

अपनी पहली पारी में भारतीय टीम 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें अख्तर ने 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे. सईद अनवर की 188 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने बचाव करने के लिए एक आरामदायक स्कोर खड़ा कर लिया था. दूसरी पारी में फिर से शोएब ने जलवा बिखेरते हुए 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मेहमान टीम ने 46 रन की यादगार जीत हासिल की.

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Bihar में Male Teacher हुआ Pregnant! Maternity Leave भी मिली, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article