अजब-गजब ! 16 साल की स्पिनर के तिलिस्म में फंसी नेपाल की टीम, 8 रन पर ऑलआउट, 1 घंटे में खत्म हुआ मैच

नेपाल (Nepal) की युवा महिलाओं की टीम आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्वालीफायर के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच में आठ रन पर आउट हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
8 रन पर ऑलआउट हो गई टीम

नेपाल (Nepal) की युवा महिलाओं की टीम आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्वालीफायर के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच में आठ रन पर आउट हो गयी. पहली बार आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर ( ICC U19 Women's T20 World Cup Asia Qualifier 2022)  में नेपाल, यूएई, थाईलैंड, भूटान और कतर की टीमें भाग ले रही हैं. पांच देशों की इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम 2023 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

Kyle Jamieson ने फेंकी धोखा देना वाली गेंद, बल्लेबाज बन गया बेवकूफ, बोल्ड होते ही करने लगा ऐसा- Video

नेपाल की टीम ने पिछले मैच में कतर की पारी को 38 रन पर समेटने के बाद मुकाबला 79 रन से जीता था. टीम को हालांकि शनिवार को करारा झटका लगा. यह मैच एक घंटे तक भी नहीं चला और महज 9.2 ओवर के खेल के में इसका परिणाम निकल गया. दोनों टीम में से कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सका. यूएई की तीर्थ सतीश ने सबसे ज्यादा नाबाद चार रन बनाये.

Deepak Chahar Reception: दीपक चाहर के रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेटरों ने यूं जमाई महफिल, जानें कौन-कौन आया, देखें PHOTOS

नेपाल की छह बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहीं जबकि स्नेहा माहरा ने 10 गेंद में सबसे ज्यादा तीन रन का योगदान दिया.मनीषा राणा ने दो रन बनाये जबकि तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाये.

लॉर्ड्स में हुआ फुल ऑन ड्रामा, स्टोक्स और रूट ने ऐसी हरकत कर याद दिलाई 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की- Video

Advertisement

16 साल की ऑफ स्पिनर माहिका गौड़ का जलवा
यूएई के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाली 16 साल की ऑफ स्पिनर माहिका गौड़ (16-year-old Mahika Gaur) ने चार ओवर में दो मेडन के साथ दो रन देकर पांच विकेट चटकाये. नयी गेंद से उनकी जोड़ीदार इंदुजा नंदकुमार ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये. नेपाल की पारी 8.1 ओवर में सिमट गयी तो वही यूएई ने सात गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 'बुलेट' की स्पीड से फेंकी गेंद, बोल्ड होने पर एक ही पोज में खड़ा रहा बल्लेबाज- Video

Advertisement

आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों के बीच जूनियर स्तर पर महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. नेपाल में खिलाड़ियों के पास बेहतर पिच की सुविधा नहीं हैं, फिर भी टीम इस निराशाजनक प्रदर्शन से पहले एक मैच जीतने में कामयाब रही, जिसका उन्हें श्रेय मिलना चाहिये. यूएई की टीम दक्षिण एशियाई प्रवासी समुदाय की लड़कियों से भरी हुई हैं और वे जीत के दावेदार हैं.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dantewada के कौशलनार जंगल क्षेत्र में बम से मारे गए 3 भालू | News Headquarter