कौन हैं लेफ्टिनेंट शिवांगी जो बनेंगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

लेफ्टिनेंट शिवांगी (Lieutenant Shivangi) नौसेना की पहली महिला पायलेट बनने वाली हैं. वह फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान उड़ाएंगी.

कौन हैं लेफ्टिनेंट शिवांगी जो बनेंगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

लेफ्टिनेंट शिवांगी (Lieutenant Shivangi)

खास बातें

  • लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना की पहली महिला पायलेट बनेंगी.
  • शिवांगी फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान उड़ाएंगी.
  • वह कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी.
नई दिल्‍ली:

भारतीय नौसेना (Indian Navy) को पहली महिला पायलेट मिलने वाली हैं. लेफ्टिनेंट शिवांगी (Lieutenant Shivangi) 2 दिसंबर को पहली महिला पायलेट के रूप में ज्वाइन करेंगी. शिवांगी (Shivangi) फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान उड़ाएंगी. वह कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी. शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शिवांगी (Lieutenant Shivangi)  ने सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.

भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Naval Academy) में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था. उन्हें पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर नौसेना का हिस्सा बनाया था. अब शिवांगी सर्विलांस विमान उडाएंगी. ये सर्विलांस विमान कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जाते हैं. इसमें एडवांस सर्विलांस राडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई उपकरण मौजूद होते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि इस साल भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं, जिन्होंने सभी प्रशिक्षण क्वालीफाई किए थे. भावना के अलावा मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी भी फाइटर पायलट बनी थीं. इसके अलावा भारतीय सेना में 100 महिला सैनिकों का पहला बैच 2021 में शामिल हो सकता है. इन महिला सैनिकों को भारतीय सेना के कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस में कमीशन किया जाएगा.

अन्य खबरें
21 साल के मयंक प्रताप सिंह बने भारत के सबसे कम उम्र के जज
वायुसेना में बना इतिहास : भारत में पहली बार फाइटर पायलट बनीं महिला ऑफ़िसर