विज्ञापन
This Article is From May 09, 2021

Happy Mother’s Day 2021: जानें- क्या है मदर्स डे का इतिहास, कब से शुरू हुआ था ये दिन

इस दिन, लोग अपनी मां को सम्मान देते हैं, जिनकी वजह से वह ये दुनिया देख सके.  इसी के साथ उन्हें उपहार देते हैं और केक काटते हैं. उनके लिए दिन भर कुछ स्पेशल करते है. वैसे तो मां का दिन किसी एक दिन के लिए मोहताज नहीं है, लेकिन बच्चे मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए इस अवसर पर अपनी मां का पसंदीदा भोजन बनाते हैं.

Happy Mother’s Day 2021: जानें- क्या है मदर्स डे का इतिहास, कब से शुरू हुआ था ये दिन
नई दिल्ली:

Happy Mother's Day 2021: एक मां ईश्वर की एक सबसे सुंदर रचना है जो अपने बच्चे को जीवन भर बिना किसी स्वार्थ के प्यार और समर्थन देती रहती है. 

चार्ल्स बेनेटो नाम के लेखक ने मां को बड़ी खूबसूरती से परिभाषित किया, जिसमें लिखा था, "जब आप अपनी मां को देख रहे हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं "  मां के बारे में जितना लिखा जाए कम है. एक बच्चे के लिए मां से बढ़कर कुछ नहीं है. हर साल, मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस (Mother's Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल , मदर्स डे 9 मई यानी आज को मनाया जा रहा है.

क्या है मदर्स डे का इतिहास 

मदर्स डे को पहली बार अमेरिका में मनाया गया था जब एना जार्विस नाम की एक लड़की ने अपनी मां के लिए एक स्मारक रखा और उसे श्रद्धांजलि दी क्योंकि मृत्यु से पहले यह उसकी मां की आखिरी इच्छा थी. बाद में, उसने अपनी मां के निधन के बाद तीन साल तक ऐसा करना जारी रखा और उसके बाद, उसने सभी माताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को मनाना शुरू कर दिया और इस दिन को अमेरिका में मातृ दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 

उन्होंने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाने के लिए एक अभियान भी चलाया. हालांकि, उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था लेकिन 1941 में एक उद्घोषणा (proclamation) पर हस्ताक्षर किए गए थे और यह घोषित किया गया था कि अब से, मई के हर दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 

कैसे मनाया जाता है ये दिन 

इस दिन, लोग अपनी मां को सम्मान देते हैं, जिनकी वजह से वह ये दुनिया देख सके.  इसी के साथ उन्हें उपहार देते हैं और केक काटते हैं. उनके लिए दिन भर कुछ स्पेशल करते है. वैसे तो मां का दिन किसी एक दिन के लिए मोहताज नहीं है, लेकिन बच्चे मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए इस अवसर पर अपनी मां का पसंदीदा भोजन बनाते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com