West Bengal School Reopen: पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 फरवरी से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पश्चिम बंगाल सरकार ने एक आधिकारिक बयान में स्कूल को फिर से खोलने की जानकारी देते हुए कहा कि "इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी." आपको बता दें कि ”ममता बनर्जी ने इससे पहले कोलकाता में एक राज्य सरकार के कार्यक्रम में कहा था कि प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने पर, हम कुछ और दिनों तक प्रतीक्षा करेंगे और कोविड -19 स्थिति की समीक्षा करेंगे. हमने सुना है कि एक नया संस्करण आ रहा है. हालांकि अब राज्य सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक को खोलने की अनुमति दे दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तीन फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल कर दी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उस दौरान कहा था कि राज्य के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलीटेक्निक संस्थान तीन फरवरी से खुल जाएंगे. हम प्राथमिक स्कूल खोलने पर बाद में फैसला लेंगे.'' उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कोविड महामारी की स्थिति में काफी सुधार आया है और इसी के आधार पर कुछ रियायतें दी जा रही हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण बंद किए गए स्कूलों को अब खोला जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आज यानी 14 फरवरी से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शुरू कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं