WBJEE 2020 Answer Key: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आंसर-की जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वे आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. WBJEE 2020 Answer key में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर आपको आपत्ति है तो आप 19 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति सवाल 500 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आपत्ति फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर
सकते हैं.
WBJEE 2020 Answer key Direct Link
WBJEE 2020 Answer key इन स्टेप्स से भी कर सकते हैं डाउनलोड
- उम्मीदवार आंसर-की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए View / Challenge Answer Key WBJEE- 2020 Last date 19-02-2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब इसे डाउनलोड कर लें.
(आप लॉग इन कर ही आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.)
आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम राज्य में 2 फरवरी को 2 सेशन में आयोजित किया गया था. ये परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. आंसर-की के बाद अब आने वाले दिनों में फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. जिसके बाद अंत में परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं