WBJEE 2017: OMR शीट जारी, जानें कैसे करें चैक

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 (WBJEE 2017) ने 10 अप्रैल को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया था. छात्रों ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था.

WBJEE 2017: OMR शीट जारी, जानें कैसे करें चैक

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड  (WBJEEB) ने OMR शीट की पिक्‍चर्स जारी कर दी हैं. इतना ही नहीं बोर्ड ने  WBJEE-2017 एग्‍जाम देने वाले छात्रों का मशीन रीड रिस्‍पोंस भी जारी किया है. राज्य में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और विश्वविद्यालयों में आर्किटेक्चर, सरकारी कॉलेजों और स्वयं वित्त संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.

इस परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को किया गया था. यह एग्‍जाम पेपर बेस ऑफलाइन मोड में लिया गया था.

OMR शीट देखने के लिए उम्‍मीदवारों को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. बता दे कि लॉगिन करने के लिए आपको अपने एप्‍लीकेशन नम्‍बर और पासवर्ड की आवश्‍यकता होगी.

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 (WBJEE 2017) ने 10 अप्रैल को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया था. छात्रों ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था.

पश्चिम बंगाल में कई इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डिग्री कोर्सेज, यूनिवर्सिटी में फार्मेसी व आर्किटेक्चर प्रोग्राम्स, सरकारी कॉलेजों और स्वयं वित्त पोषित इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड यह परीक्षा आयोजित करता है. 

परीक्षा दो सत्रों - सुबह (पेपर-1 - मैथ्स) और दोपहर (पेपर-2- केमिस्ट्री व फिजिक्स) आयोजित की गई थी.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com