WB 12th Result 2020: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) कल 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि परिणाम शुक्रवार 17 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं और परिषद ने बाद में 12वीं के परीक्षा परिणामों की तारीख की पुष्टि की. बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स अपना 12वीं क्लास का रिजल्ट WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि 12वीं क्लास से पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर चुका है.
WB कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा indiaresults.com और examresults.net सहित कई निजी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. लेकिन स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से जरूर चेक करें.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
काउंसिल ने पिछले साल 27 मई को WBCHSE कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया था. पिछले साल 7,77,000 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. पिछले साल 12वीं के परिणाम का कुल पास प्रतिशत 86.29 था.
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण, राज्य में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेजों में एडमिशन इस साल के शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन ही होंगे
इस साल ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
वहीं, पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2020 बीते दिन 15 जुलाई को जारी किए गए हैं. इस साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा (WBBSE 10th Result 2020) में कुल 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट थोड़ा सा बेहतर आया है. पिछले साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है. बता दें कि इस साल 10,35,666 स्टूडेंट्स WBBSE माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 5,65,668 या 56.7 फीसदी लड़कियां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं