विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

भोपाल में नया कैंपस स्थापित करेगी वीआईटी यूनिवर्सिटी

भोपाल में नया कैंपस स्थापित करेगी वीआईटी यूनिवर्सिटी
भोपाल: विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से  (वीआईटी) अपना तीसरा कैंपस भोपाल में खोलने जा रही है.

वीआईटी यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलाधिपति डॉ जी विश्वनाथन ने संवाददाताओं को बताया कि वीआईटी यूनिवर्सिटी अपने विस्तार कार्यक्रम में तहत तीसरा कैंपस मध्यप्रदेश में भोपाल के पास स्थापित करने जा रही है. इस हेतु वर्ष 2012 की ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार के साथ करार हुआ था.

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया 20 अक्तूबर को भोपाल-इन्दौर रोड पर सिहोर जिले के कोठरी कलां गांव में वीआईटी के नये कैंपस की आधारशिला रखेंगे.

उन्होंने बताया कि 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में स्थापित होने वाले यूनिवर्सिटी के नवीन परिसर हेतु विभिन्न चरणों में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

तमिलनाडु सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके विश्वनाथन ने बताया कि मध्यप्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है, इसलिये संस्थान द्वारा यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बारे में विचार किया जा सकता है.

वीआईटी संस्थान के बारे में बताते हुए विश्वनाथन ने बताया कि वीआईटी यूनिवर्सिटी में चलने वाले डिग्री प्रोग्रामों को वर्ष 2003 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने मान्यता दी थी. इसके बाद वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय को दोबारा मान्यता प्राप्त हुई. इसके साथ ही ‘द एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एबट) अमेरिका’ ने वीआईटी के 14 बी टेक पाठ्यक्रमों को अंतराष्ट्रीय मान्यता दी थी.

उन्होंने बताया कि वीआईटी यूनिवर्सिटी भारत की पहली यूनिवर्सिटी है जिसे ये प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त हुई है.

वीआईटी यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट शंकर विश्वनाथन ने बताया कि वीआईटी के वेल्लोर और चेन्नई कैंपस में वर्तमान में मध्यप्रदेश के 991 छात्र हैं और वर्ष 2016 में विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश से लगभग 15,000 आवेदन हासिल हुए थे.

उन्होंने कहा कि भोपाल के पास हमारा नया परिसर स्थापित करने के लिये उपरोक्त आंकड़े पर्याप्त आधार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
VIT, Bhopal, वेल्लोर इंस्टिटयूट आफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, वीआईटी यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com