रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अभ्यर्थियों की समस्याएं सुलझाने के दबाव के बीच रेलवे ने बृहस्पतिवार को ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब' (एफएक्यू) की सूची जारी की ताकि उसकी भर्ती प्रक्रिया को समझाया जा सके. रेलवे द्वारा जारी सूची में कुल 14 सवाल और उनके जवाब जारी किए गएं. इसमें पूछे गए प्रश्न कुछ इस तरह के हैं, जैसे - आरआरबी क्या है, इसकी भूमिका और कार्य क्या हैं ?, भर्ती दो चरणों में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) में क्यों आयोजित की जती है ? उम्मीदवारों को 2 स्टेज सीबीटी में शॉर्टलिस्ट करने का आधार क्या है ?, छात्र कैसे अपनी शिकायतें कमिटि को दर्ज करा सकते हैं. शिकायतों को कमिटि में दर्ज कराने की अंतिम तिथि क्या है ?
Railways issue responses to Frequently Asked Questions by Candidates regarding Recruitment process.https://t.co/OZ5D0Z9lzE pic.twitter.com/TdeyOoaIjt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 27, 2022
रेलवे की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) और लेवल-1 की परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं जिसके बाद रेलवे को अपनी भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी है और समस्या के समाधान के लिए समिति गठित करनी पड़ी है.
बृहस्पतिवार को ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब' की सूची जारी करते हुए रेलवे ने अपनी अधिसूचित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया से जुड़े भ्रम को दूर करने का प्रयास किया.रेलवे ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2018 से 2,83,747 रिक्तियां अधिसूचित की थीं और 1.32 लाख से ज्यादा भर्तियां कीं.
रेलवे ने कहा, ‘‘बचे हुए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोविड महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन साल में करीब चार करोड़ कंप्यूटर आधारित जांच (सीबीटी) किए हैं.'' रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कहीं नहीं कहा गया है कि दूसरे सीबीटी के लिए सात लाख अलग उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं