विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2019

पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने को लेकर मंत्री से करेंगे बात: नायडू

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल से बात करके यह पता लगाएंगे कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.

पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने को लेकर मंत्री से करेंगे बात: नायडू
उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
नई दिल्ली:

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल से बात करके यह पता लगाएंगे कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के शताब्दी समारोह के लिए यहां आए नायडू ने यह भरोसा छात्रों की ओर से यह मांग उठाने पर दिया. नायडू ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार उप-राष्ट्रपति देश में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर होते हैं....मैं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से बात करूंगा और पता लगाऊंगा कि क्या किया जा सकता है. मैं यह निजी तौर पर देखूंगा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा प्रदान करने के लिए क्या उचित कदम उठाए जा सकते हैं.''

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने पर जोर देते रहे हैं. कुमार ने उम्मीद जताई कि उप-राष्ट्रपति राज्य की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. 

उन्होंने कहा, ‘‘पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग को पूर्व में खारिज किया जा चुका है. उम्मीद है कि उप-राष्ट्रपति इस बारे में कुछ करेंगे.''

अन्य खबरें
UGC पैनल ने एक बार फिर की ‘चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम' की वकालत
लखनऊ के आदित्य को अपने टैलेंट के दम पर मिलेगा सीधा 9वीं में एडमिशन, 8 साल है उम्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: