IIT गुवाहाटी के 11 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने एक करोड़ से अधिक के सेलरी पैकेज के ऑफर दिए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में प्लेसमेंट के पहले दिन के सत्र 1.1 और 1.2 के दौरान 59 कंपनियों की ओर से कुल 164 प्रस्ताव दिए गए.

IIT गुवाहाटी के 11 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने एक करोड़ से अधिक के सेलरी पैकेज के ऑफर दिए

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली :

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी  (IIT Guwahati) में चल रहे फेज-1 प्लेसमेंट में संस्थान के 11 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज के ऑफर मिले हैं. संस्थान में पहले फेज का प्लेसमेंट 15 दिसंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. संस्थान में पहले दिन के प्लेसमेंट सेशन के दौरान छात्रों को 59 कंपनियों की ओर से कुल 164 ऑफर दिए गए.

पिछले एकेडमिक इयर में सेशन 1.1 और 1.2 के खत्म होने तक 46 कंपनियों की ओर से 160 ऑफर दिए गए थे. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में एक करोड़ से ऊपर के सैलरी पैकेज के सात ऑफर दिए गए थे.

छात्रों को यह ऑफर कोर, सॉफ्टवेयर, बिजनेस एनालिस्ट जॉब प्रोफाइल के लिए दिए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एकेडमिक इयर 2023-24 में विभिन्न स्टडी स्ट्रीम के कुल 1491 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 214 छात्रों को पहले ही प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) मिल चुके हैं. अधिकांश ऑफर कोर इंजीनियरिंग और फाइनेंस प्रोफाइल के सेक्टर में दिए गए हैं.