उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) कैंसिल कर दिए हैं. यह फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र अपना बोर्ड परीक्षा का सिलेबस पूरा कर लें.
24 दिसंबर को एक आदेश जारी करते हुए, राज्य सरकार ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के शिक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे, जबकि अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है.
हालांकि, जिला मजिस्ट्रेट मौसम की स्थिति के आधार पर स्कूलों को बंद करने पर भी विचार कर सकते हैं. यह आदेश राज्य के सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू है.
COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 2 नवंबर को सात महीने के अंतराल के बाद स्कूल फिर से खोले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं