Uttarakhand Board 10th-12th Exam 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 4 मई से 22 मई तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं कक्षा के छात्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
UK बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी. हाई स्कूल साइंस, मैथ, इंग्लिश के लिए पेपर क्रमशः 7, 11 और 18 मई को आयोजित किए जाएंगे. UK बोर्ड की पूरी शीट आधिकारिक वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर छात्रों के लिए उपलब्ध होगी.
उत्तराखंड बोर्ड 3 से 25 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा. मूल्यांकन प्रक्रिया 15 जून तक पूरी हो जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए UK बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई 2021 तक घोषित किया जाएगा. बता दें, परीक्षा पास करने के लिए, छात्र प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं