डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग परीक्षा के जरिए यूपी के विभिन्न सरकारी व सहायता प्राप्त संस्थानों, यूनिवर्सिटी से संबंद्ध निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों व राज्य के कुछ अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा से जिन कोर्सेज में दाखिला मिलता है, वे हैं - BTech/BTech (Biotech)/BTech(Ag)/B.Arch/B.Pharm./B.HMCT./B.FAD./B.FA/MBA/MCA/MMM (पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री)। इसके अलावा इसके माध्यम से लेट्रल एंट्री के जरिए BTech/BPharma/MCA के सीधा द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया जा सकता है।
छात्र इस परीक्षा के लिए www.upsee.nic.in पर लॉग इन कर 27 मार्च तक आवदेन कर सकते हैं।
अच्छी खबर ये भी है कि इस बार यूनिवर्सिटी ने 10 फीसदी सीट अन्य राज्यों के लिए भी आरक्षित कर दी है। जबकि पिछले साल तक यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजों में 65 फीसदी सीटें आरक्षित थी और UPSEE के जरिए भरी जाती थी। और 20 फीसदी सीटें JEE से भरी जाती थी। शेष 15 सीटें मैनेजमेंट कोटा के लिए आरक्षित थीं। अन्य राज्यों के छात्रों को इन कॉलेजों में UPSEE से दाखिला नहीं मिलता था।
बीटेक कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल, 2016 को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 23 व 24 अप्रैल, 2016 को होगी।
UPSEE कंबाइंड मेरिट के आधार पर सीटों के लिए छात्रों का चयन होगा।
छात्र इस परीक्षा के लिए www.upsee.nic.in पर लॉग इन कर 27 मार्च तक आवदेन कर सकते हैं।
अच्छी खबर ये भी है कि इस बार यूनिवर्सिटी ने 10 फीसदी सीट अन्य राज्यों के लिए भी आरक्षित कर दी है। जबकि पिछले साल तक यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजों में 65 फीसदी सीटें आरक्षित थी और UPSEE के जरिए भरी जाती थी। और 20 फीसदी सीटें JEE से भरी जाती थी। शेष 15 सीटें मैनेजमेंट कोटा के लिए आरक्षित थीं। अन्य राज्यों के छात्रों को इन कॉलेजों में UPSEE से दाखिला नहीं मिलता था।
बीटेक कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल, 2016 को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 23 व 24 अप्रैल, 2016 को होगी।
UPSEE कंबाइंड मेरिट के आधार पर सीटों के लिए छात्रों का चयन होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Uttar Pradesh State Entrance Examination, Upsee 2016, Intermediate Examination, Uttar Pradesh State Technical University, Uptu, यूपी, इंजीनियरिंग कॉलेज, एडमिशन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम