विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

Exclusive: UPSC में देश भर में 5वीं रैंक और लड़कियों में अव्वल रहने वाली सृष्टि ने बताया अपनी सफलता का मंत्र

NDTV को दिए खास इंटरव्यू में सृष्टि ने अपनी इस सफलता का मंत्र बताया है. परीक्षा की तैयारी के अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी साझा कीं.

UPSC Topper Srushti Jayant Deshmumkh: सृष्टि ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप कर 5वां स्थान हासिल किया है.

नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Result जारी हो चुका है. UPSC Civil Services की परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख लड़कियों में टॉप पर रही हैं. सृष्टि देशमुख (Srushti jayant deshmukh) ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में देशभर में 5वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय में सोशियोलॉजी चुना था.  सृष्टि की इस सफलता ने एक बार फिर ये साबित किया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. NDTV को दिए खास इंटरव्यू में सृष्टि ने अपनी इस सफलता का मंत्र बताया है. परीक्षा की तैयारी के अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी साझा कीं. 

आपकी तैयारी कोचिंग पर निर्भर थी या आपने खुद से पढ़ाई की?
मैने कई कोचिंग की, लेकिन कोचिंग सिर्फ आपको मार्गदर्शन दे सकती है. पढ़ाई आपको खुद ही करनी होगी. मैंने खुद रोज 6-7 घंटे पढ़ाई की और जैसै-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आया मैने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. लेकिन मैं आपको कहूंगी कि ज्यादा घंटे पढ़ने से कुछ नहीं होता. अच्छी तैयारी के लिए आपको मन लगाकर पढ़ना होगा. साथ ही आपको जरूरी विषयों पर ध्यान देना होगा.

ftv14474

क्या आप यूपीएससी की तैयारी के समय सोशल मीडिया पर थीं?
यूपीएससी की तैयारी के समय मैंने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिए थे. मैं सोशल मीडिया से दूर रही लेकिन मैंने तैयारी के लिए इंटरनेट की मदद ली. 

इंटरनेट तैयारी के लिए कितने काम का है?
मैं दिल्ली से दूर भोपाल में रहती हूं. ऐसे में मैंने कोचिंग की तो लेकिन मैं कोचिंग भर निर्भर नहीं थी. मैंने इंटरनेट से तैयारी की. मुझे ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से काफी मदद मिली. 

UPSC टॉपर Kanishak Kataria ने माता-पिता और गर्लफ्रेंड को दिया अपनी सफलता का श्रेय

CSAT की तैयारी में कितना समय दिया?
मैं इंजीनियरिंग बैकग्राउड से हूं. मैंने सीसेट की तैयारी के लिए पिछले 2-3 साल के क्वेश्चन पेपर से मदद ली थी.

jog15afc

आपकी रुचियां क्या क्या हैं?
मुझे गाने सुनना पसंद है. मैं रोज योगा और मेडिटेशन भी करती हूं.

आप अपनी सफलता का क्रेडिट किसे देंगी?
मेरा बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था. बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझे मोटिवेट किया. खास कर मेरे माता पिता जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और सही मार्गदर्शन दिया. 

UPSC में 5वीं रैंक हासिल करने वाली सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में
सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं.
उन्होंने साल 2018 में भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.
उनके पिता पेशे से इंजीनियर हैं.
उनकी माता एक शिक्षिका हैं.
सृष्टि का एक भाई है जो सातवीं में पढ़ता है.
खास बात ये है कि सृष्टि ने 23 साल की उम्र में यूपीएससी निकाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com