UPSC ने IAS परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है. UPSC इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून तक निर्धारित किए गए थे, लेकिन कोरोना के कारण उनहें कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.
जहां UPSC इंटरव्यू को पर्सनालिटी टेस्ट (PT) के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं इस इंटरव्यू में बोर्ड मेंबर उम्मीदवारों के सेंस ऑफ ह्यूमर को भी चेक करते हैं. अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम आपको IAS अक्षत जैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे यूपीएससी मॉक इंटरव्यू में कई प्रश्न पूछे गए थे. उनका ये काफी अच्छा रहा था.
साल 2019 में सिविल सर्विस की परीक्षा में अक्षत जैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था.अक्षत जैन का दूसरा प्रयास था. पहली बारी में वह दो नंबर से वो प्रीलिम्स में पास नहीं हो पाए थे. यूपीएससी मॉक इंटरव्यू में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. अक्षत जैन से बोर्ड मेंबर काफी प्रभावित हुए. एक बोर्ड मेंबर ने उनसे सवाल किया. जिसे सुनकर वह थोड़े चौंक किए. लेकिन उनका जवाब काफी सटीक था.
अक्षत जैन से बोर्ड मेंबर ने पूछा 'क्या आप सिंगल हैं?, इस पर उन्होंने जवाब दिया. नहीं. फिर बोर्ड मेंबर ने अपने पास रखा पानी का गिलास उठाकर अक्षत के सामने रख दिया और कहा इस गिलास को प्रपोज करो?
अक्षत ने सवाल को समझा और पानी के ग्लास को देखकर कहा, ये फरवरी का महीना है, इस महीने पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करती है. ऐसे में इसलिए साफ दिल के एकदम साफ पानी के गिलास मैं आपसे अपने दिल की बात कहता हूं, क्या आप मेरे हमसफर बनेंगी? मैं आपको हमेशा खुश रखूंगा. उनके इस जवाब को सुनकर बोर्ड मेंबर काफी खुश हुए.
आपको बता दें, NDTV इंडिया से बातचीत के दौरान अक्षत जैन ने कहा कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा आपसे दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम मांगती है, इसलिए इसमें कामयाबी हासिल करने के लिए मौज-मस्ती और पढ़ाई के बीच एक संजीदा संतुलन होना जरूरी है. अक्षत का कहना है कि अपने जज्बे के कायम रखें खुद पर भरोसा रखें और पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी करें तो सफलता आपको जरूर मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं