
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। यूपीएससी ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 170 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 03 मार्च, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। पद, वैकेंसी की संख्या और योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है-
1. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रॉनिक्स): 02 पद
2. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (मैकेनिकल): 02 पद
3. असिस्टेंट डायरेक्टर : 01 पद
4. असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड: II (मैकेनिकल): 06 पद
5. असिस्टेंट प्रोफेसर (बॉटनी): 16 पद
6. असिस्टेंट प्रोफेसर (केमिस्ट्री): 20 पद
7. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स): 03 पद
8. असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स): 20 पद
9.असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) : 29 पद
10. असिस्टेंट प्रोफेसर (फ्रेंच) : 07 पद
11. असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) : 05 पद
12.असिस्टेंट प्रोफेसर (हिस्ट्री) : 08 पद
13. असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) : 03 पद
14. असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉजिक/फिलॉस्फी) : 01 पद
15. असिस्टेंट प्रोफेसर (मलयालम) : 01 पद
16. असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथमेटिक्स) : 15 पद
17. असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) : 17 पद
18. असिस्टेंट प्रोफेसर (पॉलिटिक्स) : 02 पद
19. असिस्टेंट प्रोफेसर (तमिल) : 04 पद
20. असिस्टेंट प्रोफेसर (टूरिज्म) : 01 पद
21. असिस्टेंट प्रोफेसर (जूलॉजी) : 07 पद
आयु सीमा: पोस्ट संख्या 1, 2, 4 के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि शेष अन्य पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष तय है। सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
यहां भी हैं मौके: SSC Graduate Level: सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भर्तियां
शैक्षणिक योग्यता:
- पोस्ट संख्या 1, 2, 4 के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
- पोस्ट संख्या 3 के लिए मास्टर डिग्री ब एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
- शेष सभी अन्य पदों के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बॉटनी/केमिस्ट्री/कॉमर्स/इकॉनोमिक्स/इंग्लिश/फ्रेंच/हिंदी/हिस्ट्री/होम साइंस/लॉजिक/फिलॉस्फी/मलयालम/मैथ्स/फिजिक्स/पॉलिटिक्स/तमिल/टूरिज्म/जूलॉजी में मास्टर डिग्री । साथ ही यूजीसी नेट क्लियर होना जरूरी है।
चयन: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर
अनुभव संबंधी और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए upsconline.nic.in पर आवेदन करें।
1. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (इलेक्ट्रॉनिक्स): 02 पद
2. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (मैकेनिकल): 02 पद
3. असिस्टेंट डायरेक्टर : 01 पद
4. असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड: II (मैकेनिकल): 06 पद
5. असिस्टेंट प्रोफेसर (बॉटनी): 16 पद
6. असिस्टेंट प्रोफेसर (केमिस्ट्री): 20 पद
7. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स): 03 पद
8. असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स): 20 पद
9.असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) : 29 पद
10. असिस्टेंट प्रोफेसर (फ्रेंच) : 07 पद
11. असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) : 05 पद
12.असिस्टेंट प्रोफेसर (हिस्ट्री) : 08 पद
13. असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) : 03 पद
14. असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉजिक/फिलॉस्फी) : 01 पद
15. असिस्टेंट प्रोफेसर (मलयालम) : 01 पद
16. असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथमेटिक्स) : 15 पद
17. असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) : 17 पद
18. असिस्टेंट प्रोफेसर (पॉलिटिक्स) : 02 पद
19. असिस्टेंट प्रोफेसर (तमिल) : 04 पद
20. असिस्टेंट प्रोफेसर (टूरिज्म) : 01 पद
21. असिस्टेंट प्रोफेसर (जूलॉजी) : 07 पद
आयु सीमा: पोस्ट संख्या 1, 2, 4 के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि शेष अन्य पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष तय है। सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
यहां भी हैं मौके: SSC Graduate Level: सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भर्तियां
शैक्षणिक योग्यता:
- पोस्ट संख्या 1, 2, 4 के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
- पोस्ट संख्या 3 के लिए मास्टर डिग्री ब एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।
- शेष सभी अन्य पदों के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बॉटनी/केमिस्ट्री/कॉमर्स/इकॉनोमिक्स/इंग्लिश/फ्रेंच/हिंदी/हिस्ट्री/होम साइंस/लॉजिक/फिलॉस्फी/मलयालम/मैथ्स/फिजिक्स/पॉलिटिक्स/तमिल/टूरिज्म/जूलॉजी में मास्टर डिग्री । साथ ही यूजीसी नेट क्लियर होना जरूरी है।
चयन: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर
अनुभव संबंधी और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए upsconline.nic.in पर आवेदन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपीएससी, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, भर्तियां, UPSC Recruitment 2016, Govt Jobs, Asst Professor, Asst Director, UPSC Jobs