संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. भर्ती के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 से आयोजित की जाएगी. यूपीएससी आईईएस (UPSC IES) के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर तक किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विस्तृत निर्देश आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उपलब्ध है. यूपीएससी आईईएस (UPSC IES) अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से 14 सितंबर तक वापस लिए जा सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना upsc.gov.in पर जारी की गई है.
UPSC IES Exam 2020 Direct Link To Apply
यह परीक्षा अहमदाबाद, जम्मू, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई, पटना, कटक, प्रयागराज, दिल्ली, शिलांग, दिसपुर, शिमला, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और जयपुर में आयोजित की जाएगी.
UPSC IES 2020 परीक्षा के माध्यम से करीब 15 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
UPSC IES Exam 2020: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर "What's New" में जाकर "Exam Notification: Indian Economic Service Examination, 2020" पर क्लिक करें.
- इसके बाद पार्ट I रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी भरें.
- अब पार्ट II रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें. पेमेंट करें और अपना परीक्षा केंद्र सेलेक्ट करें.
- इसके बाद "I agree" बटन पर क्लिक कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं