विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

UPSC: जारी हुआ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें चेक

आखिरकार UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए वह जानें- अब मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या करना होगा.

UPSC: जारी हुआ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें डायरेक्ट लिंक, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Result
नई दिल्ली:

UPSC IAS IPS Civil Services Prelims 2020: यूनियन पब्लिश सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए हैं. सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर upsconline.nic.in परिणाम देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने UPSC Prelims 2020 परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, उन्हें  UPSC CSE Mains में बैठने के लिए मौका दिया जाएगा.  शेड्यूल के अनुसार  सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा इस साल 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

इस साल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020  4 अक्टूबर को 72 शहरों के 2569 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के लिए 10.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन  कराया था.

परीक्षा के नियमों का पालन करते हुए, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा, 2020 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा, जो वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, उन्हें पहले ऑनलाइन वेबसाइट पर संबंधित ऑनलाइन पेज पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

प्रीलिम्स परीक्षा का डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक.

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि CS (P) परीक्षा, 2020 के माध्यम से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक, कट ऑफ मार्क्स और  आंसर की आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल की पूरी प्रक्रिया के बाद ही अपलोड की जाएगी. 

UPSC Civil Services Prelims Result 2020: जानें- कैसे  रिजल्ट करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब RESULT: Civil SERVICES(PRELIMINARY) EXAMINATION, 2020' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

स्टेप 4- इसमें अपना रोल नंबर देखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: