विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 26, 2017

इस साल IAS, IPS, IFS पदों पर होगी सबसे कम भर्ती

Read Time: 2 mins
इस साल IAS, IPS, IFS पदों पर होगी सबसे कम भर्ती
पिछले पांच सालों में सबसे कम भर्ती होगी इस साल
सरकार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा जैसे प्रतिष्ठित विभागों में 980 अधिकारियों की भर्ती करेगी. भर्ती करने का यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे कम हैं.

वर्ष 2016 और 2015 की परीक्षाओं में क्रमश: एक हजार 79 और एक हजार 164 पदों पर भर्तियां की गईं. पिछले वर्ष हुई परीक्षा के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं. इसके अलावा साल 2014 और 2013 में क्रमश: एक हजार 364 और एक हजार 228 रिक्तियां थीं. इन परीक्षाओं को आयोजित करने वाले केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की अधिसूचना में वर्ष 2012 में विभिन्न केन्द्रीय सेवाओं में कुल एक हजार 91 रिक्तियां विज्ञापित की गई थीं.

27 पद दिव्यांगों के लिए रिजर्व
अधिसूचना में कहा गया है कि वर्ष 2017 में लोग सेवा आयोग की परीक्षा से भरे जाने वाले पदों की संख्या 980 के करीब होगी जिसमें से 27 पद दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. पिछले पांच वष्रों में यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है.

हजारों की संख्या में अभयार्थी लोक सेवा आयोग की परीक्षा देते हैं और तीन चरण को पार करने के बाद महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचते हैं. वर्ष 2017 लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त की बजाए अब 18 जून को आयोजित की जाएगी.

प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए 17 मार्च आखिरी तारीख
तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. एक वरिष्ठ यूपीएससी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016, 2015 और 2014 के लिए प्रीलिमिनेरी परीक्षा अगस्त में हुई थी. प्रीलिमिनेरी परीक्षा के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 17 मार्च है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट, एनटीए जल्द करेगा जारी, चेक अपडेट्स  
इस साल IAS, IPS, IFS पदों पर होगी सबसे कम भर्ती
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 
Next Article
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;