विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

UPSC: 11 नवंबर तक भर लें DAF फॉर्म, यहां देखें मेंस परीक्षा का टाइमटेबल

UPSC IAS Mains परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, जिनमें से 2 भाषा के पेपर प्रकृति में पास होते हैं और 7 पेपर मेरिट आधारित होते हैं. 7 मेरिट-आधारित पेपर में एक निबंध पेपर, 4 GS पेपर और दो ऑप्शनल पेपर शामिल होते हैं.

UPSC: 11 नवंबर तक भर लें DAF फॉर्म, यहां देखें मेंस परीक्षा का टाइमटेबल
नई दिल्ली:

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE मुख्य 2020 परीक्षा के लिए  टाइमटेबल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 परीक्षा पास  की है, वे आधिकारिक  UPSC की वेबसाइट से टाइमटेबल की पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

आइए जानते हैं कैसे होगी ये परीक्षा

अगले साल 8 जनवरी को UPSC IAS Mains परीक्षा 2020 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र  सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

UPSC DAF 1 FORM: जानें- कैसे भरना है डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

UPSC IAS Mains परीक्षा में 9 पेपर होते हैं, जिनमें से 2 भाषा के पेपर प्रकृति के होते हैं और 7 पेपर मेरिट आधारित होते हैं. 7 मेरिट-आधारित पेपर में एक निबंध पेपर, 4 GS पेपर और दो ऑप्शनल पेपर शामिल होते हैं. ( मुख्य  परीक्षा का टाइमटेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें)

DAF-I: 11 नवंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

UPSC IAS Mains 2020 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-I) भरने की आवश्यकता है. फॉर्म 11 नवंबर, 2020, शाम 6 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अनिवार्य रूप से फॉर्म भरने की आवश्यकता होती है.

UPSC: जारी हुए DAF एप्लीकेशन फॉर्म, ये रहा डायरेक्ट लिंक

g73s4mug

ये है UPSC 2021 का कलैंडर

यूपीएससी ने 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया था. आधिकारिक यूपीएससी कैलेंडर 2021 के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा (आईएएस) प्रारंभिक  27 जून 2021  को होगी है. यूपीएससी (आईएएस) 2021 की नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च होगी.  परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा (Mains) परीक्षा 2021 17 सितंबर 2021 से शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com