विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

UPMSP 10th, 12th Results 2022: जानिए यूपी बोर्ड अधिकारी ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट के बारे में क्या कहा

UPMSP 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा के संबंध में बोर्ड के अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. बोर्ड अधिकारी ने कहा कि हम अभी रिजल्ट की तारीख की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट...

UPMSP 10th, 12th Results 2022: जानिए यूपी बोर्ड अधिकारी ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट के बारे में क्या कहा
UPMSP 10th, 12th Results 2022: इस दिन जारी होगा बोर्ड का रिजल्ट
नई दिल्ली:

UPMSP 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड (UP Board ) 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणामों को कब जारी किया जाएगा, इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने अब तक दिन और समय पर निर्णय नहीं लिया है. हालांकि मीडिया में यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के नतीजे इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे. इस संबंध में यूपी बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "हम अभी किसी भी परिणाम की तारीख की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, बोर्ड परिणाम की तारीख की पुष्टि होने के बाद सूचित करेगा."

ये भी पढ़ें ः UP Board Result 2022: इस दिन जारी होगा यूपी 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने लिया फैसला

छात्र यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल कोड वेबसाइट पर दर्ज कर कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रोविजनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा.

यूपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को उन फर्जी कॉल से होशियार रहने को कहा जो यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के छात्रों को अंक बढ़ाने या उत्तीर्ण अंक देने की पेशकश कर सकते हैं. बता दें कि अप्रैल में संपन्न हुई यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में 51 लाख (51,92,68) से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया मई में संपन्न हुई.

इस बीच, अगले साल से यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है. बता दें कि अगले साल से उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं के पेपर में 30 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार के होंगे. परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) शीट पर होगी. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में एमसीक्यू पैटर्न हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
UPMSP 10th, 12th Results 2022: जानिए यूपी बोर्ड अधिकारी ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट के बारे में क्या कहा
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com