विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

अगले सेशन से पब्लिक की जाएंगी यूपी बोर्ड के टॉपर्स की कॉपियां

शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न लिए जाने के संबंध में भी नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अंशकालिक शिक्षकों का किसी तरह शोषण न हो सके.

अगले सेशन से पब्लिक की जाएंगी यूपी बोर्ड के टॉपर्स की कॉपियां
अगले सेशन से पब्लिक की जाएंगी यूपी बोर्ड के टॉपर्स की कापियां
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार अंशकालिक शिक्षकों के लिए नियमावली तैयार करने पर विचार करने के अलावा शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाए, इसके लिए नियमावली तैयार करने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से उप्र बोर्ड के टॉपर्स की सूची सार्वजनिक की जाएगी. उपमुख्यमंत्री गन्ना संस्थान में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 'ग्रीष्म कालीन विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन राज्य परिषद' में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की दिशा व दशा दोनों को बदलने में अग्रणी भूमिका निभाता है. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को ऐसी गुणवत्ता परख शिक्षा दें, जिससे बच्चे निजी स्कूलों एवं कॉलेजों का रुख न कर, सरकारी स्कूलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित हों.

उन्होंने अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, संजय अग्रवाल को अंशकालिक शिक्षकों के लिए नियमावली तथा शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न लिए जाने के संबंध में भी नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अंशकालिक शिक्षकों का किसी तरह शोषण न हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि शिक्षकों का समायोजन तथा स्थानांतरण पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो.

उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सरकार सकारात्मक सोच के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों की कॉपी सार्वजनिक की जाएगी, जिससे किसी तरह के शक की संभावना को समाप्त किया जा सके.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com