विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

UP में संस्कृत के स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

यूपी में संस्कृत के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की तैयारी चल रही है.

UP में संस्कृत के स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप के लिए शासन की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में संस्कृत भाषा को आधुनिकता की श्रेणी में लाने के लिए एक और नया अध्याय जोड़ने का प्रयास हो रहा है. अब संस्कृत के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की तैयारी चल रही है. उप्र संस्कृत संस्थान की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए शासन की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है. उप्र संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ़ वाचस्पति मिश्र ने बताया कि पहले संस्थान के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से 500 रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती थी, जिससे उनका कोई भी भला नहीं हो पाता था.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1175 संस्थानों में पढ़ने वाले करीब एक लाख छात्रों को कक्षा के हिसाब से स्कॉलरशिप दी जाएगी. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को दो हजार रुपये, नौ से 10 तक पांच हजार रुपये और 11वीं से 12वीं तक छह हजार रुपये वार्षिक स्कॉलरशिप मिलेगी. पहले चरण में एक हजार छात्रों का चयन किया जाएगा. 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे.

संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष ने कहा, "हम इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर रहे हैं. अच्छी तरह से संचालित होने के बाद इसका स्तर और बड़ा करेंगे. अगले महीने से संस्कृत विद्यालयों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी."

डा़ॅ मिश्रा ने बताया कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के अंदर शुरू से ही संस्कार आते हैं जो समाज को एक नई दिशा देते हैं. इसे पढ़ने वाले ज्योतिषाचार्य या कर्मकांडी या पुरोहित ही बन सकते हैं, अब इस मिथक को तोड़कर संस्कृत नए आयाम गढ़ रही है. विज्ञान की भांति संस्कृत पढ़कर भी सिविल सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी मेधा प्रदर्शित की जा सकती है.

अन्य खबरें
AIIMS Admission 2019: एम्स में खाली रह गईं MBBS की सीटें
UGC NET और CSIR NET के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com