Job: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली करीब 35,000 भर्तियां, कोई लिखित परीक्षा नहीं

Job: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली करीब 35,000 भर्तियां, कोई लिखित परीक्षा नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 34,716 पदों पर वैकेंसी निकली है। पुरुषों के लिए कांस्टेबल और पीएसी कॉस्टेबल के पद पर 28,916 भर्तियां निकली हैं। इनमें से कांस्टेबल के पद पर 23,200 और कांस्टेबल पीएसी के पद पर 5716 वैकेंसी है। जबकि महिला कांस्टेबलों के लिए 5800 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

शैक्षणिक योग्यता: पुलिस कांस्टेबल और पीएसी कांस्टेबल के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा उसके पास इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ये भी पढ़े: दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में MBA वालों के लिए जॉब

आयु सीमा 
पुरुषों के लिए अधिकतम 22 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम 25 वर्ष। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट है। 

पे स्केल : 5200-20,200 रुपए + ग्रेड पे 2000 रुपए

आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।  योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर लॉग इन कर और अधिक जानकारी व आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े: IT प्रोफेशनल्स के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस में जॉब, CTC 6.8 से 9.2 लाख तक

अंतिम तिथि
पुरुष कांस्टेबल पद के लिए आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2016 और महिला कांस्टबलों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2016 है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीदवारों का चयन 10वीं-12वीं कक्षा में प्राप्तांक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दोनों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।