विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

UP Board Exams : पेपर लीक होने के बाद 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त

UP Board Exams: यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं का पेपर आज निरस्त कर दिया गया है.पेपर लीक होने के चलते यूपी बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त की गई है. अंग्रेजी का पेपर आज दोपहर 2 बजे से होना था. वहीं परीक्षा से पहले अंग्रेजी विषय के पेपर यानी प्रश्न पत्र बाजार में बिक रहे थे. प्रश्न पत्र और उसकी सॉल्व कॉपी दोनों ही बाजार में 500 रुपये में बिक रहे थे. अंग्रेजी पेपर के प्रश्न पत्र और सॉल्व कॉपी की जानकारी होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा राज्य के लगभग 24 जिलों में रद्द की गई है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के शिक्षा निदेशक एवं सभापति विनय कुमार पांडे ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि जनपद बलिया में दिनांक 303-3-2022 की द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज -316 ई डी तथा 316 ई आई के प्रश्न पत्र के प्रकटन की आंशका के चलते 24 जनपदों में उक्त सीरीज के प्रश्न पत्र के वितरण के कारण द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. वहीं नोटिस में परिषद ने कहा है कि शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजत की जाएंगी. जिन 24 जनपदों में परीक्षा निरस्त की गई है वहां परीक्षा आयोजित करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.  

इन जिलों में निरस्त की गई है परीक्षा
बलिया,एटी, बागपत,बदायू, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, महोबा, जालौन, उन्नाव, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, शामली, मथुरा, मैनपुरी, वाराणसी, आगरा, अम्बेडकनगर, गोरखपुर

कड़ी निगरानी में हो रही थी परीक्षा

यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए थे. राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की गई थी. परिषद में कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया था, ताकि परीक्षा केंद्र पर चोरी और धांधली की घटनाओं को रोका जाएं. परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों और कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इन कैमरों की फीड की निगरानी राज्य स्तर और 75 जिला स्तर के केंद्रों सहित विभिन्न कमांड सेंटरों पर की जा रही है.

यही नहीं पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नकल रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ रासुका यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (National Security Act) के तहत कार्रवाई की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें ः यूपी बोर्ड परीक्षा दुनिया की सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा 

UP Board  Exams: बोर्ड एग्‍जाम में नकल कराने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू, परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com