UP Board Exams 2020 Result: उत्तर प्रदेश 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का आज आखिरी पेंडिंग प्रैक्टिकल एग्जाम है. दरअसल, कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी और देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते यूपी बोर्ड के 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे. इन स्थगित एग्जाम को 9 और 10 जून को दोबारा से आयोजित किया जा रहा है. आज यूपी बोर्ड (UP Board Exams 2020) 12वीं क्लास का आखिरी प्रैक्टिकल एग्जाम है. UPMSP की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बयान जारी करके बताया था, "12वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जो पहले आयोजित नहीं हो पाई थीं वे अब 9 और 10 जून को आयोजित की जा रही हैं."
वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट (UP Board Result) जारी कर सकता है. खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड जून के अंत तक 25 से 28 तारीख के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, कॉपियों के जांचने का काम पूरा किया जा चुका है. छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के बयान के मुताबिक, "इस साल 10वीं की परीक्षा में 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था और 12वीं की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था."
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
एशिया की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा कहलाने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बीते साल छात्राएं, छात्रों से आगे रहीं. हाईस्कूल की परीक्षा में 76.66 छात्रों के मुकाबले 83.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 76.46 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं