विज्ञापन
This Article is From May 15, 2017

UP Board Results 2017: जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे

इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं. 

UP Board Results 2017: जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे
UP Board Results 2017 का ऐलान जल्द
यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं कक्षा ( इंटरमीडिएट ) के परीक्षा परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है.  इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं. 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य मई में जारी कर दिया था. लेकिन इस बार चुनावों के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी हुई. इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी. पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं. लेकिन चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने इस परीक्षा कार्यक्रम को टाल दिया था.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट 
पिछले साल 10वीं में कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. लड़कियों ने 91.11 फीसदी के साथ परीक्षा में बाजी मारी थी, जबकि 84.22 फीसदी लड़के पास हुए थे.  वहीं, 12वीं में 87.99 विद्यार्थी पास हुए थे. इसमें 92.48 फीसदी लड़कियों ने तो 84.35 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी. 12वीं में बाराबंकी की आरएलबी कॉलेज की छात्रा साक्षी वर्मा ने 98.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं 10वीं में चंदौली रायबरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था.

10वीं में 95.12% के साथ आजमगढ़ सबसे आगे रहा था, जबकि 70.84% के साथ बांदा राज्य में सबसे पीछे रहा था. 12वीं में 96.42 फीसदी रिजल्ट के साथ बस्ती सबसे आगे रहा था जबकि 76.42 फीसदी रिजल्ट के साथ चंदौली सबसे नीचे रहा था.

करियर एंड एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com