UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर नतीजों को लेकर सीएम ने UPMSP को दिया निर्देश, जानिए क्या कहा योगी आदित्यनाथ

UP Board 10th, 12th Results 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक कर यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर परीक्षा के नतीजों की घोषणा में देरी पर निराशा व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द घोषित करने और परिणाम की तारीखों की सूचना एडवांस में जारी करने के निर्देश दिए है.

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर नतीजों को लेकर सीएम ने UPMSP को दिया निर्देश, जानिए क्या कहा योगी आदित्यनाथ

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 18 जून को

नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस सप्ताह यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 घोषित कर सकता है. यूपी बोर्ड के अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 शनिवार, 18 जून तक घोषित होने की संभावना है. यूपीएमएसपी अधिकारी ने कहा,'यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 की घोषणा की तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. छात्र अपने कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की उम्मीद 18 जून तक कर सकते हैं.'

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने हाई स्कूल और इंटर परीक्षा के नतीजों की घोषणा में देरी पर निराशा व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द घोषित करने और परिणाम की तारीखों की सूचना एडवांस में जारी करने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें ः UP Board Result 2022: आखिर कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए यहां 

UP Board 10th, 12th Results 2022: 18 जून को घोषित किए जाएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजें, अधिकारी ने दी जानकारी 

UP Board Result 2022: इस दिन जारी होगा यूपी 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर करें चेक

बता दें कि एक बार नतीजों की घोषित होने के बाद, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइटों- upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. छात्र रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके कक्षा 10वीं और 12वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र 10वीं, 12वीं के नतीजे एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. इस साल कुल 47.75 लाख (47,75,749) छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में शामिल हुए, जिसमें 51.92 लाख (51,92,689) छात्र पंजीकृत हुए थे. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.