UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Madhyamik Shiksha Parishad) ने अब तक कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है. राज्य के 51 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा परिणाम अन्य वेबसाइट जिनमें upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी देख सकते हैं. यूपी बोर्ड ने अप्रैल-मई में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं.
यूपीएमएसपी (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, यह बात यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार, 13 जून को को बताया है. उन्होंने कहा था, "छात्र 18 जून तक अपने कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं