विज्ञापन
9 months ago
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Result 2024 LIVE : यूपी बोर्ड के लाखों बच्चों का बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2024) आज घोषित होने जा रहा है. यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं (UP Board 10th, 12th Results) के परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया गया. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSO) निदेशक डॉ.महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 2 बजे परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. जो छात्र इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा.

इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद,सीतापुर के नाम रहा. हाईस्कूल में सीतापुर की ही प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं इंटर में इसी स्कूल के शुभम ने टॉप किया है. शुभम वर्मा को 500 में 489 अंक मिले हैं जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्र सेकेंड टॉपर रहे हैं. वहीं 487 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर 5 छात्र हैं. यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में सेकेंड टॉपर के पॉजिशन पर छह बच्चे हैं. ये सभी छह बच्चे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. 

UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, आज दोपहर 2 बजे घोषित होगा

इस साल यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग के मामल में नया रिकॉर्ड बनाया है. बोर्ड ने महज 12 दिनों में 2.85 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

इस साल, यूपी बोर्ड हाई स्कूल यानी कक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 55,25,308 विद्यार्थियों ने भाग लिया है. बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल छात्रों में से 29,47,311 कक्षा 10वीं के लिए और 25,77,997 कक्षा 12वीं के छात्र थे. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UP board 10th, 12th Result 2024

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाएं. 

  • इसके बाद हाईस्कूल या इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. 

  • अब रिजल्ट चेक कर भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें. 

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने, सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

UPMSP UP Board Class 10th, 12th Results 2024 LIVE Updates:

UP Board 10th and 12 Result 2024 LIVE: बोर्ड रिजल्ट


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड दसवीं और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एक्सपर्ट  की मानें तो इस साल का रिजल्ट अच्छा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियां आगे रही हैं. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 159 स्टूडेंट्स और 12वीं के टॉप 10 में 408 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 89.55% और इंटरमीडिएट का 82.60% रहा है.

UP 10th Result LIVE: लड़कियों ने बाजी मारी


यूपी 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है.इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40 % रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.05%  रहा है. 

UP Board 10th and 12 Result 2024 LIVE: 12वीं में 82 प्रतिशत से ज्यादा


यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत, जबकि इंटर में 82.60 छात्र हुए सफल हुए हैं. इस बार यूपी बोर्ड इंटर में टॉप-10 में 408 बच्चों ने जगह बनाई है. पहली और दसवीं रैंक के बीच मात्र 9 नंबर का अंतर है. 12वीं में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

UP 10th Result LIVE: यूपी बोर्ड परीक्षा के सेकेंड और थर्ड टॉपर


यूपी बोर्ड परीक्षा में फतेहपुर की दीपिका सोनकर 600 में से 590 (98.33%) अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरी रैंक चार छात्रों द्वारा साझा की जा रही है जिन्होंने 588 (98%) अंक प्राप्त किए हैं. ये हैं: सीतापुर की नव्या सिंह और स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी.

UP 10th Board Result 2024 Live: कैसे करें चेक


यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा.

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

UP Board 10th and 12 Result 2024 LIVE: रैंक नाम मार्क्स और स्कूल

रैंक - 1 -  शुभम वर्मा 489/500 97.80 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर

रैंक - 2 -  विशु चौधरी 488/500 97.60 श्री राम एस एम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत

रैंक - 2-  काजल सिंह 488/500 97.60 आर एस डी एम आई सी सलेमपुर गोसाईं अमरोहा

रैंक - 2- राज वर्मा 488/500 97.60 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर

रैंक - 2- कशिश मौर्य 488/500 97.60 प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर

रैंक - 2-  चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 एसपी आर आई सी बांसी सिद्धार्थ नगर

रैंक - 2-  सुजाता पांडे 488/500 97.60 एआरडी इंटर कॉलेज बभनी देवरिया

रैंक 3 - शीतल वर्मा 487/500 97.40 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर

रैंक 3 -   कशिश यादव 487/500 97.40 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग डलमऊ रायबरेली

रैंक 3 -   आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 शिवाजी इंटर कॉलेज 782 आरा कानपुर नगर

रैंक 3 - अंशा विश्वकर्मा 487/500 97.40 एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फ़तेहपुर

रैंक 3 -   पलक सिंह 487/500 97.40 एस पी आर आई सी बांसी सिद्धार्थ नगर

रैंक 4 -  मुहम्मद सहीम 486/500 97.20 राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी

रैंक 4 - पलक मौर्य 486/500 97.20 प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर

रैंक 4 - पलक मौर्य 486/500 97.20 प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद

सीतापुर

रैंक 4 - राजित कुमार 486/500 97.20 सीएच एस सिंह आई सी जसवन्त नगर इटावा

रैंक 4 - अनिकेत शर्मा 486/500 97.20 सरस्वती विद्या मंदिर आईसी तिर्वा कन्नौज

रैंक 4 -  लवी 486/500 97.20 एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर

रैंक 4 - शिवम गुप्ता 486/500 97.20 कृष्णा शिक्षा निकेतन एचएसएस नरही बलिया

Result 2024 LIVE Updates: यूपी बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट


यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 82.60% छात्र पास हुए हैं, जिसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के हैं. सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में 489 मॉर्क्स हासिल कर टॉप किया है जबकि 488 नंबर पाकर 6 छात्र सेकेंड टॉपर बने.तीसरे नंबर पर 5 छात्र हैं.

UPMSP UP Board Result 2024 Live: इस साल का बोर्ड रिजल्ट सीतापुर के बच्चों के नाम


इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद,सीतापुर के नाम रहा. हाईस्कूल में सीतापुर की ही प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं इंटर में इसी स्कूल के शुभम ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में सेकेंड टॉपर के पॉजिशन पर छह बच्चे हैं. ये सभी छह बच्चे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. 

UP Board 10th, 12 Result 2024 LIVE: लड़कियों ने मारी बाजी


यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया है. इस साल भी लड़कियां का प्रर्दशन बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाईस्कूल में 86.05 प्रतिशत लड़के और 93.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.  यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत लड़कें और 88.4 2 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. 

UP Board Result 2024 LIVE: कितने पास


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड दसवीं का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत जबकि इंटर में 82.60 प्रतिशत रहा है.

UP Board 10th, 12 Result 2024 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित


यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. स्टूडेंट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

UP board result 2024 live: पिछले साल का पास प्रतिशत


पिछले साल के यूपी बोर्ड रिजल्ट में पास प्रतिशत की बात करें तो कक्षा 12वीं के परिणामों में, विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52 प्रतिशत था. कक्षा 10वीं के लिए, यह पिछले साल 89.89 प्रतिशत था.

UP Board 10th, 12 Result 2024 LIVE Updates: ऐसे देखें रिजल्ट


सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें. 

ऐसा करने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड कर लें. 

UP Board Result 2024 Live Updates: दोपहर 2 बजे न हीं जारी होगा रिजल्ट


यूपी बोर्ड रिजल्ट पर एक बड़ी खबर है. बोर्ड ने अभी-अभी एक सूचना जारी करते हुए बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जो आज दोपहर 2 बजे जारी किया जाने वाला था, वह अब 2 बजे जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि सूचित किया जाता है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश लखनऊ से घोषित किया जाएगा. 

UP Board 10th, 12 Result 2024 LIVE Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट आज


यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल और  निदेशक डॉ. महेंद्र देव उपस्थित रहेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com