विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

संकट के बावजूद 5 लाख फिलिस्तीनी बच्चों के लिए खुले संयुक्त राष्ट्र के स्कूल

UNRWA ने समूचे पांच क्षेत्रों में पांच लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी बच्चों के नए शैक्षणिक सत्र के लिए वित्तीय संकट के बावजूद स्कूल खोले हैं. 

संकट के बावजूद 5 लाख फिलिस्तीनी बच्चों के लिए खुले संयुक्त राष्ट्र के स्कूल
अम्मान के नुजहा गर्ल्स स्कूल में आयोजित एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम में UNRWA ने 120,000 छात्रों का स्वागत किया.
नई दिल्ली:

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) ने समूचे पांच क्षेत्रों में पांच लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी बच्चों के नए शैक्षणिक सत्र के लिए वित्तीय संकट के बावजूद स्कूल खोले हैं. रविवार को अम्मान के नुजहा गर्ल्स स्कूल में आयोजित एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम में UNRWA ने 120,000 छात्रों का स्वागत किया, जो पूरे देश में 169 स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत करेंगे, जो फिलिस्तीनी शरणार्थियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने वाले देशों में से एक है. एजेंसी के कमिश्नर-जनरल पियरे क्रेहेनबुल ने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद फिलिस्तीनी पीढ़ियों के लिए प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्ध है. 

क्रेहेनबुल ने एक संवाददाता सम्मलेन में बताया, "हमें गर्व है कि हम राजनीतिक और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद स्कूलों को संचालित करने और फिलिस्तीनी शरणार्थियों की शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित रखने में सक्षम हैं." क्रेहेनबुल ने कहा कि एजेंसी के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण था कि ऑपरेशन के पांच क्षेत्रों -जॉर्डन, गाजा, वेस्ट बैंक सहित पूर्वी जेरूसलम, सीरिया और लेबनान- में पांच लाख से अधिक फिलिस्तीनी छात्रों के लिए स्कूल तैयार करने में सक्षम हो. 

UNRWA प्रमुख ने बताया कि एजेंसी 'प्रमुख चुनौती' को पार करने में कामयाब रही, जिसका सामना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएनआरडब्ल्यू को 36 करोड़ डॉलर की सहायता में कटौती करने के बाद करना पड़ा था. उन्होंने सभी 43 देशों, विशेष रूप से यूरोपीय, खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को धन्यवाद दिया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि इन देशों ने एजेंसी के लिए वित्तीय सहायता जुटाने में मदद की, ताकि वह अपने घाटे को कम कर सके.

अन्य खबरें
यूपी में कानवेंट स्कूलों की तर्ज पर तैयार होंगे सरकारी स्कूल
Gate Application 2020: गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com