विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों और कालेजों को 'स्वयं प्लेटफॉर्म' (SWAYAM) पर उपलब्ध 82 स्नातक (UG) व 42 स्नातकोत्तर (PG) गैर-इंजीनियरिंग संकाय के वृहद मुक्त ऑनलाइन कोर्स (MOC) का उपयोग करने को कहा है ताकि क्रेडिट स्थानांतरण को सुगम बनाया जा सके. 'स्वयं बोर्ड' द्वारा मंजूर ये कोर्स जुलाई 2020 से शुरू होने वाले सेमेस्टर से पेश किए जाएंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि छात्र ऑनलाइन लर्निंग कोर्स के लिए यूजीसी के वर्तमान विनियमनों के अनुरूप इन पाठ्यक्रमों को पूरा करके क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं.
MOOCs offered on @SWAYAMMHRD will now be accepted for credit mobility in colleges as per UGC guidelines!
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 21, 2020
Another incredible step to maintain continuity of learning for students!
Check out the courses approved & ready to be offered in July'20 semester here: https://t.co/cUnYHqqPze pic.twitter.com/jwSRTUwg0K
उन्होंने बताया कि यूजीसी ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ 82 यूजी एवं 42 पीजी गैर-इंजीनियरिंग एमओओसी पाठ्यक्रमों की एक सूची साझा की है, जिसकी पेशकश 'स्वयं प्लेटफॉर्म' पर जुलाई, 2020 सेमेस्टर में की जाएगी.
मंत्री ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में बायोकेमिस्ट्री /बायोटेक्नोलॉजी/बायोलॉजिकल साइंसेज एवं बायोइंजीनियरिंग, शिक्षा, कानून, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, वाणिज्य, प्रबंधन, फार्मेसी, गणित, इतिहास, हिन्दी, संस्कृत आदि जैसे विषय क्षेत्र शामिल हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य में छात्र, शिक्षक, जीवन पर्यंत सीखने के इच्छुक लोग, वरिष्ठ नागरिक एवं गृहणियां नामांकन करा सकती हैं.
आपको बता दें कि SWAYAM प्लेटफॉर्म पर आईआईटी, इग्नू, आईआईएम बैंगलोर, NCERT और अन्य द्वारा ऑफर किए गए विभिन कोर्स में एडमिशन ओपन हो गए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स के लिए एनालिटिकल केमिस्ट्री, एनिमल फिजियोलॉजी, इंटरेक्टिव मैथेमेटिक्स सॉफ्टवेयर GeoGebra आदि कोर्सेस उपलब्ध हैं. SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए 9वीं से पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लेवल तक के स्टूडेंट्स ऑनलाइन कोर्सेस कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स आसानी से कोई भी कोर्स एक्सेस कर सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं