कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद हैं. सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. इसपर अब यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से अकेडमिक कैलेंडर में देरी हो रही है. लेकिन कमीशन जल्द ही यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के एग्जाम और अकेडमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन्स जारी करेगी. कमीशम ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रमुखों को सर्कुलर भेजकर इस बारे में जानकारी दी. कमीशन ने कहा कि उसने परीक्षा और अकेडमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक्सपर्ट की कमेटी बनाई है और कमेटी जल्द ही इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
दरअसल, कई यूनिवर्सिटी के प्रमुखों ने पेंडिंग एग्जामिनेशन और अकेडमिक कैलेंडर में हो रही देरी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी, क्योंकि इससे अगले अकेडमिक कैलेंडर पर बुरा असर पड़ सकता है. यूनिवर्सिटी के प्रमुखों की इस चिंता के बाद कमीशन ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है.
कमीशन ने कहा, "ऐसा देखा गया है कि मौजूदा हालातों के मद्देनजर हमारे स्टेकहोल्डर्स ने एग्जामिनेशन और अकेडमिक कैलेंडर में हो रही देरी को लेकर चिंता जताई है. स्टूडेंट्स, टीचर्स, पेरेंट्स और संस्थानों की इस समस्या को सुलझाने के लिए कमीशन ने पहले ही एक्सपर्ट की कमेटी बनाई है, जो एग्जाम और अकेडमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करकर जल्द ही कमीशन को रिपोर्ट सौंपेगी."
UGC ने यह भी कहा कि वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) से इस बारे में बात करके निर्देश जारी करेगी, जिसके आधार पर यूनिवर्सिटी और कॉलेज एग्जाम और अकेडमिक कैलेंडर समेत अन्य संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अपना प्लान तैयार कर सकेंगे.
MHRD ने पिछले सप्ताह अपने एक बयान में कहा था, "सेमेस्टर एग्जामिनेशन के संचालन के तौर-तरीके, पांसिंग क्राइटेरिया सेट करने के लिए एक कमेट बनाई है. इस संबंध में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं