विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2019

UGC Fake Universities List: यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्‍ट, यहां है पूरी जानकारी

UGC Fake Universities List: यूजीसी ने 23 स्वघोषित, फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की एक लिस्‍ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.

UGC Fake Universities List: यूजीसी ने जारी की फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्‍ट, यहां है पूरी जानकारी
UGC Fake Universities List: यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में 23 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं.
नई दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी कि यूजीसी (UGC) ने 23 स्वघोषित, फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की एक लिस्‍ट (UGC Fake Universities List) जारी की, जिनमें से सबसे अधिक आठ उत्तर प्रदेश में हैं. यूजीसी ने स्‍टूडेंट्स को इन संस्थानों में एडमिशन लेने के खिलाफ आगाह किया है. यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने कहा, "छात्रों और लोगों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में देश के विभिन्न हिस्सों में यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन कर 23 स्वघोषित, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान चल रहे हैं." इनमें से आठ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं, उसके बाद दिल्ली में सात हैं. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं.

यूजीसी ने कहा, 'इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री देने का हक नहीं है.' दिल्ली में कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर - सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्‍ट में शामिल हैं. 

ये है फर्जी विश्‍वविद्यालयों की पूरी लिस्‍ट:

दिल्‍ली

1.  कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्‍ली 
2. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
4. एडीआर - सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
5. एडीआर - सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
6. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्‍ली
7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली 

उत्तर प्रदेश

8. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), नई दिल्‍ली 
9. महिला ग्राम विद्यापीठ/ विश्‍व‍विद्यालय (वीमेन्‍स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)
10. गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, इलाहाबाद 
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कम्‍प्‍लेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर 
12. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़ 
13. उत्तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा 
14. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़
15. इन्‍द्रप्रस्‍थ शिक्षा परिषद, इन्‍स्‍टीट्यूशनल एरिया, नोएडा 

कर्नाटक 

16. बडागानवी सरकार वर्ल्‍ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल

17. सेंट जोन विश्‍वविद्यालय, कृष्‍णट्म, केरल

महाराष्‍ट्र

18. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर 

पश्चिम बंगाल

19. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिवमेडिसिन, कोलकाता
20. इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्‍टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता 

ओडिसा

21. न‍व भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला 
22. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी, उड़ीसा 

पुडुचेरी

23. स्‍त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

अन्य खबरें
यूथ ओलंपिक में गोल्ड लाने वाली मनु भाकर ने लिया लेडी श्रीराम कालेज में एडमिशन, पढ़ेंगी राजनीति विज्ञान
IGNOU June Result 2019: इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com