विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

UGC NET Registration: नेट परीक्षा के लिए 9 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए हर डिटेल

UGC NET 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर शुरू होगी.

UGC NET Registration: नेट परीक्षा के लिए 9 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए हर डिटेल
UGC NET December Exam: नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

UGC NET Registration: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी. नेट परीक्षा (UGC NET Exam) के लिए इच्छुक लोग 6 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन (UGC NET Application) की प्रक्रिया एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर चलेगी. नेट परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही अपलोड हो चुका है. नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा.  वहीं, यूजीसी नेट जून परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा 15 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे. वहीं, 5 जुलाई को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
 

UGC NET December 2019 के लिए ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन 
 

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

यूजीसी नेट पेपर पैटर्न (UGC NET Paper Pattern)

- पेपर-1 में 50 सवाल होंगे और ये पेपर 100 अंकों का होगा.
- पेपर-2 में 100 सवाल होंगे और ये पेपर 200 अंकों का होगा.
- परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी.
- परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए कुल 3 घंटे दिए जाएंगे.
- पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा.

अन्य खबरें
HRD के ‘शगुन' पोर्टल से अब एक क्लिक में मिलेगी देश भर के स्कूलों की जानकारी
यूपी के सरकारी स्कूलों के लगभग 1.5 करोड़ छात्र अब योग से करेंगे दिन की शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: