विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

UGC NET और CSIR NET के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

UGC NET 2019 और CSIR नेट परीक्षा दिसंबर में होनी है. इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आज रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है.

UGC NET और CSIR NET के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई
UGC NET और CSIR नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है.
नई दिल्ली:

UGC NET 2019 Registration: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है, जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे जल्द से जल्द एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म (UGC NET Form) भर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) की रजिस्ट्रेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा 2 से 6 तारीख तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. जबकि नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा.
 

UGC NET 2019 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
स्टेप 5: सभी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

वहीं, CSIR NET परीक्षा के लिए भी आज आवेदन की आखिरी तारीख है. इच्छुक लोग csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. CSIR UGC नेट परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है. 


CSIR UGC NET Exam के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


स्टेप 1: इच्छुक लोग रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Fill Online Application Form के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 5: अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

अन्य खबरें
IBPS Clerk 2019: क्लर्क परीक्षा के लिए आज है रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख, 12 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
Nobel Prize: क्यों दिया जाता है नोबेल पुरस्कार, जानिए इसके बारे में सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com