
यूजीसी नेट परीक्षा 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परीक्षा 18, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी
परीक्षा हर दिन 2 शिफ्टों में होगी
नेट परीक्षा देश के 94 शहरों में होगी
1. एडमिट कार्ड और ये डॉक्यूमेंट ले जाना न भूलें
किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है. नेट (NET) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. जिन लोगों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card) डाउनलोड नहीं किया है, वे nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी वैध आईडी प्रमाण (पैनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो के साथ)) ले जाना होगा. साथ ही उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी, इस फोटो को अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाएगा. बता दें कि ये फोटो एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपलोड किए गए फोटो जैसा होना चाहिए.
2. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
नेट की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी, इसीलिए सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. हमे लगता है कि हर बार एक जैसे ही निर्देश दिए होते हैं, लेकिन कई बार इनमें बदलाव भी देखने को मिलता है. ऐसे में सभी निर्देशों को पढ़ें जिससे की परीक्षा देते समय आपको कोई परेशानी न हो.
3. पेपर पर सवाल हल करते रहें और लिखते रहें
कई बार हम लगातार सवाल हल करते हैं और आंसर बाद में लिखते हैं. ये तरीका सही नहीं है. हमेशा एक सवाल को हल करने के बाद उस सवाल का जवाब जरूर भरें. कई बार लोग सवाल हल करने में लगे होते हैं और परीक्षा का समय समाप्त हो जाता. ऐसे में आपका पेपर पूरी तरह से बरबाद हो सकता है.
4. इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं. उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिए पेन/पेंसिल और पेपर दिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवार लेट न हो, इसीलिए घर से जल्दी निकले और परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं.
अन्य खबरें