UGC NET Answer Key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेट परीक्षा की आंसर-की (UGC NET Answer Key) जारी कर दी है. नेट आंसर-की एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की डाउनलोड (UGC NET Answer Key Download) कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर-की (NTA NET Answer Key) पर 3 जुलाई बुधवार रात 11.50 तक आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को हर सवाल पर 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. रीचेकिंग के दौरान अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही निकलती है तो आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा. हाल ही में एनटीए ने नेट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट जारी की थी. बता दें कि . यूजीसी नेट परीक्षा 20 से 26 जून तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एनटीए यूजीसी नेट का रिजल्ट (UGC NET Result 2019) 15 जुलाई तक जारी करेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट पर देख पाएंगे.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET Answer Key यूं करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: आप आंसर-की में किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
अन्य खबरें
DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी 4 जुलाई को जारी करेगी दूसरी कट-ऑफ, जानिए डिटेल
UP Board Exam Dates: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल, यहां देखें पूरा शेड्यूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं